भूरा या पत्तों का रतुआ
लक्षण :
• छोटे गोल आकार के पीले-भूरे रंग के धब्बे पत्तियों पर बनते हैं जों बाद में काले हो जाते हैं।
रोकथाम:
• भूरा या पत्तों के रतुए के नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ 800ग्राम जिनेब (डार्इथेन जैड-78)या मैन्कोजैब (डार्इथेन एम-45)को 250लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें। पहला छिड़काव तब करें जब कहीं-कहीं बीमारी नजर आये। बाद में 10 से 15 दिन के अन्तर से 2 या 3 छिड़काव और करें।