अधिक उपज लेने सम्बन्धी सुझाव

1.    विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार उन्नत किस्मों का सही ढंग से चुनाव करें।

2.    क्यारियों में बोने से पहले बीज का उपचार करके क्यारी में स्वस्थ पौध तैयार करें।

3.    उन्नत किस्मों के चुनाव के साथ-साथ रोपार्इ के समय और रोपार्इ करने की दूरी का भी ध्यान रखना आवश्यक है।

4. फसल को कम या अधिक पानी के नुक्सान से बचाया जाए।

5. खेत में रासायनिक खादों के साथ-साथ हरी खाद व गोबर की खाद का इस्तेमाल भी अवश्य करें।

6. खरपतवारों की रोकथाम उचित ढंग से करें।

7. कीड़ों व बिमारियों की नियमित रूप से निगरानी करते रहें तथा समय पर इनकी रोकथाम के उचित उपाय करें।