पत्तों का धब्बा रोग

पत्तों के धब्बों का रोग: कोनदार व भूरे लाल रंग के धब्बे, जो बीच में धूसर या भूरे रंग के और सिरों पर लाल-जामुनी रंग के होते हैं, पत्तों, तनों व फलियों पर दिखाई देते हैं।
नियन्त्रण: ब्लाईटाॅक्स-50 या इण्डोफिल एम-45 की 600-800 ग्राम मात्रा से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।