टी एच 68

टी एच 68 : यहपकने में लगभग 90 दिन लेती है। यहअगेती किस्म है। इसके पौधों की ऊंचाई मध्यम (107 सैं.मी.) है। इसका बीज छोटा होता है (3.2 ग्राम/1000 बीज) तथा तेल अंश 44 प्रतिशत है। इस किस्म केकुछ पौधों की फलियां नीचे झुक जाती हैं। यह तोरिया-गेहूँ फसल-चक्र केलिए सर्वोत्तम किस्म है। इसकी औसत पैदावार 6 क्विंटल प्रति एकड़ हैजो लगभग संगम किस्म के बराबर है।