टी एल 15

टी एल 15 : इसके पौधे की ऊँचाई मध्यम होती है। प्राथमिक तथा द्वितीयशाखायें बहुत अधिक होती हैं जिनमें पर्याप्त फलियां लगती हैं। बीज बड़े आकार के भूरे रंग के होते हैं जिनमें 44 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है। यह किस्म85-90 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। यह तोरिया-गेहूँ फसल-चक्र अपनाने के लिएउपयुक्त है। इसकी औसत उपज 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ है।