प्रवर्धन

प्रवर्धन :
12-15 सैं.मी. लम्बी कलमों को फरवरी के दूसरे सप्ताह में 2000 पी.पी. एम., आई.बी.ए. के घोल से 10 सैकेण्ड तक उपचारित करके पाॅलीथीन की थैलियों में, गमलों में या क्यारियों में लगाएं। इन कलमों में 30-35 दिन के बाद जड़ें बनने लगती हैं।