खाद प्रबंधन

खाद एवं उर्वरक :
अमोनियम सल्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट व पोटाशियम सल्फेट को 1ः3ः2 अनुपात में मिलाएं तथा 250 ग्राम मिश्रण प्रति पौधा सर्दियों के आखिर में डालें।
गमले वाले पौधों में देसी व अन्य खाद का मिश्रण थोड़ी-थोड़ी मात्रा में वर्षा ऋतु में डालें।