खाद प्रबंधन
प्रति हैक्टेयर निम्नलिखित खाद की मात्रा डालनी चाहिए:गोबर की सड़ी खाद:50 टन,यूरिया:400 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर।
सिंगल सुपर फास्फेट:375 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर,म्यूरेट आफ पोटाश:112 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर।अगर फास्फोरस डी. ए. पी. से देना चाहते हैं तो डी. ए. पी. सिंगल सुपर फास्फेट की मात्रा का 1/3 हिस्सा डालें तथा यूरिया की मात्रा का पांचवां हिस्सा कम कर लें।सारी सड़ी गोबर की खाद, पूरी फास्फोरस व पोटाश तथा तीसरा हिस्सा नत्रजन की मात्रा पौधे लगाने से पहले डालें। नत्रजन की बाकी बची मात्रा पौधे लगाने के 45 दिन बाद तथा 90 दिन बाद डालें।