तुड़ाई,पैकिंग एवं भण्डारण

पुष्पडण्डियों की तुड़ाई :
पुष्पडण्डी पर जब सबसे नीचे वाला फूल पूरी तरह से खिल जाए तब उसको तेज धार वाले चाकू या कैंची से सुबह जल्दी या देर शाम को काट लें। कटी हुई पुष्पडण्डियों को पानी की बाल्टी में रखें।
डण्डियों का कटा भाग पानी में डूबा रहना चाहिए।

पैकिंग :
पुष्पडण्डियों को 20-20 के बंडल में बांधकर अखबार के कागज में लपेट कर गत्ते के बक्सों में रखकर बाजार में भेजें।बल्ब इकट्ठा करना |

भण्डारण 
:जब पौधों की बढ़वार बिल्कुल रुक जाये तथा उनकी पत्तियां सूख जाएं तब बल्बों को खोदकर जमीन से बाहर निकालें तथा उन्हें सूखी जगह रखें तथा कभी-कभी उलट-पलट करते रहें ताकि उनमें फफूंद आदि न लगने पाए।  अगले मौसम में लगाने तक बल्बों को सूखी छायादार जगह में रखें।