ई-मौसमएचएयू कृषि सेवा
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (भारत)
होम
वर्तमान मौसम
मौसम पूर्वानुमान
उपग्रह चित्र
फसल प्रबंधन
खरीफ फसल
बाजरा
ग्वार
मक्की
धान
नरमा/कपास
बासमती धान
दलहनी फसलें
रबी फसल
जौ
चना
शरदकालीन मक्की
गेहूं
शरदकालीन गन्ना
सरसों
फल/फूल प्रबंधन
सब्जी उत्पादन
बेल वाली सब्जियां
टमाटर
आलू
मिर्च
प्याज
लहसुन
मटर
जड़ वाली सब्जियां-गाजर मूली शलगम
गोभी वर्गीय सब्जियां
पालक
भिण्डी
बैंगन
मसाले वाली सब्जियां
बागवानी फसलें
निम्बूवर्गीय फसलें
अमरुद
बेर
आम
आंवला
चीकू
आड़ू
नाशपाती
लीची
अंगूर
पपीता
जामुन
अनार
अलूचा
फूलों की खेती
गुलाब
ग्लैडिओलस
गेंदा
कारनेशन
रजनीगंधा
गुलदाउदी
बोगनविलिया
वार्षिक पुष्प
साप्ताहिक मौसम आधारित कृषि सलाह
खरीफ की फसल
सप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
रबी फसल
सब्जियां व फलदार पौधे
प्रतिक्रिया
English
तुड़ाई,पैकिंग एवं भण्डारण
पुष्पडण्डियों की तुड़ाई :
पुष्पडण्डी पर जब सबसे नीचे वाला फूल पूरी तरह से खिल जाए तब उसको तेज धार वाले चाकू या कैंची से सुबह जल्दी या देर शाम को काट लें। कटी हुई पुष्पडण्डियों को पानी की बाल्टी में रखें।
डण्डियों का कटा भाग पानी में डूबा रहना चाहिए।
पैकिंग :
पुष्पडण्डियों को 20-20 के बंडल में बांधकर अखबार के कागज में लपेट कर गत्ते के बक्सों में रखकर बाजार में भेजें।बल्ब इकट्ठा करना |
भण्डारण
:जब पौधों की बढ़वार बिल्कुल रुक जाये तथा उनकी पत्तियां सूख जाएं तब बल्बों को खोदकर जमीन से बाहर निकालें तथा उन्हें सूखी जगह रखें तथा कभी-कभी उलट-पलट करते रहें ताकि उनमें फफूंद आदि न लगने पाए। अगले मौसम में लगाने तक बल्बों को सूखी छायादार जगह में रखें।
रजनीगंधा
जलवायु
किस्में
भूमि
पौध प्रर्वधन
खाद प्रबंधन
सिंचाई
तुड़ाई,पैकिंग एवं भण्डारण
Sub-Footer Section