बिजाई का तरीका

  • तोरिया, राया तथा सरसों की शुद्ध फसल कतारों में 30 सैं.मी. के फासले पर 4 से 5 सैं.मी. गहरी देसी हल से पोरा या ड्रिल विधि से बिजाई करें  

  • सिवाय तारामीरा के, पौधे से पौधे की दूरी 10 से 15 सैं.मी. रखने के लिए बिजाई के 3 सप्ताह बाद पौधों की छंटाई करते हैं।

  • मिलवां फसल में तोरिया तथा सरसों मुख्य फसल के बीचों-बीच 1.8 से 2.4 मीटर दूर कतारों में बोयें 

  • सरसों, राया तोरिया की समान रूप से बिजाई करने के लिए सरसों-बीज-ड्रिल का प्रयोग किया जा सकता है।