शुद्ध फसल बीजने के लिए सरसों, राया व तोरिया के लिए सिंचित अवस्था में प्रति एकड़ सवा किलोग्राम बीज काफी है।
बारानी हालत में जमीन में नमी के अनुसार 2 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ डालें।
मिलवां फसलों के लिए बीज मात्रा मुख्य फसलों में सरसों व तोरिया के अनुपात पर निर्भर करती है।