खाद प्रबंधन
फसल की बिजाई करते समय 16 किलोग्राम फास्फोरस (100 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट) तथा 8 किलोग्राम नाइट्रोजन (18 किलोग्राम यूरिया) प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें, यदि खेत में गंधक की कमी हो तो 8 किलोग्राम गंधक (60 किलोग्राम जिप्सम) की मात्रा पोरे से बिजाई के समय खेत में डाले |