खरपतवार नियन्त्रण

       खरपतवारों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए  एक गुड़ाई बिजार्इ के 25-30 दिन बाद कर  देनी चाहिए।यदि आवश्यक हो तो दूसरी हेंड व्हील "हो " से करनी चाहिए 

रसायन द्वारा खरपतवार नियन्त्रण

खरपतवार

रसायन का नाम

मात्रा (मिली लीटर प्रति एकड़)

प्रयोग विधि

सामान्य खरपतवार

बैसालीन

800 मि.ली.

बिजाई से पहले खरपतवार की रोकथाम के लिए 250 लीटर पानी में 800 मि.लीबैसालीन को घोल कर प्रति एकड़ खेत में अच्छी प्रकार से मिला लें। यदि जमीन भारी हो तो 25% दवार्इ बढ़ा लें।