चने की फसल के लिए उपयुक्त भूमि
चना अच्छे जल निकास वाली दोमट रेतीली तथा हल्की मिट्टी में अच्छा होता है। खारी व कल्लर वाली मिट्टी इसके लिए अच्छी नहीं होती। इसे ऐसी मिट्टी में नहीं बोना चाहिए जिनका पी.एच.मूल्य 8.5व विद्युत चालकता 0.8 डैसीसाइमन/मीटर से अधिक हो। सेम वाली जमीन भी इसके लिए ठीक नहीं,यहां तक कि जहां पानी की सतह ऊपर हो,वह मिट्टी भी इसके लिए ठीक नहीं रहती।