बिजार्इ का उपयुक्त समय
o देसी चने की बिजार्इ का उपयुक्त समय मध्य-अक्तूबर है। अगेती बोर्इ गर्इ फसल की बिजार्इके समय औसत तापमान 30 डिग्री सैंटीग्रेड से अधिक होने पर उखेड़ा रोगलग जाता है या वानस्पतिक वृद्धि अधिक होती है; बीजकम बनते हैं और पैदावार कम होती है।
o अच्छी पैदावार लेने के लिए चने को मध्य-अक्तूबर से 30अक्तूबर तक बोएं हालांकि काबुली चने को बोनेका समय अक्तूबर का आखिरी सप्ताह है।
o सिंचितक्षेत्रों में चना नं. 1 कीबिजार्इ नवम्बर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में करें; इसेसिंचित क्षेत्रों में दिसम्बर के मध्य तक भी बोया जा सकता है।