छ: कतार वाली किस्मों की अच्छी पैदावार के लिए सिंचित स्थितियों में 35 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ डालें।
पछेती बिजाई में 45 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ प्रयोग करें।
बारानी स्थितियों में 30 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ डालें।
दो कतार वाली बी एच 885की बिजाई के लिए 40 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज का प्रयोग करें।