बिजाई का तरीका

·        जौ की बिजाई बीज एवं उर्वरक ड्रिल से करें।

·         यदि भूमि में पर्याप्त नमी हो तो फसल को केरा प्रणाली से बोएं।

·        बारानी क्षेत्रों में जहां पर भूमि की ऊपरी सतह में नमी की कमी होती है वहां पोरा प्रणाली से बिजाई करें।

·        ठीक समय पर बोई गई फसल के लिए दो खूडों की दूरी 22सैं.मीतथा देर से बोई जाने वाली और बारानी क्षेत्रों में 18-20 सैं.मीके अन्तर से बहुत अच्छे परिणाम निकलते हैं।

·        बी एच 885 किस्म में खूड़ से खूड़ की दूरी 18 सैं.मीहोनी चाहिए।