कोलेटोट्राइकम लीफ स्पाॅट
कोलेटोट्राइकम लीफ स्पाॅट
पत्तियों के ऊपर गहरे-भूरे रंग के अनिश्चित आकार के धब्बे बनते हैं।
रोग के लक्षण पत्तियों की नोक वाले भाग से आरम्भ होते हैं व डण्ठल वाले सिरे की तरफ बढ़ते हैं।
अधिक रोग के प्रकोप सेे पत्तियां सूख जाती हैं। यह रोग कोलेटोट्राइकम ग्लीओस्पोराइडिस नामक कवक द्वारा होता है।
नियन्त्रण एवं सावधानियां
रोकथाम के लिए मैन्कोजेब या काॅपर आॅक्सीक्लोराइड नामक दवा के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव करें।