बैक्टीरियल लीफ स्पाॅट एवं फल गलन
बैक्टीरियल लीफ स्पाॅट एवं फल गलन
पत्तियों के ऊपर छोटे-छोटे गहरे-भूरे जलसिक्त धब्बे बनते हैं।
ये धब्बे फूल तथा फलों के ऊपर भी बनते हैं।
फलों के ऊपर धब्बे बनने से फल ठीक से नहीं पकते तथा उनमें विगलन होने लगता है।
नियन्त्रण एवं सावधानियां
रोग की शुरूआत होने पर स्ट्रैप्टो- साईक्लीन 200 पी.पी.एम. (2 ग्राम 10 लीटर पानी में)+0.1 प्रतिशत काॅपर आक्सीक्लोराइड (1 ग्राम प्रति लीटर पानी में) के घोल का छिड़काव 10-15 दिन के अन्तर पर दो बार करें।