देसी किस्मों में खाद प्रबंधन
देसी किस्मों - सिंचित क्षेत्र (अम्बाला जिले के लिए ) में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 24 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 52 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 12 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 75 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 12 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 20 किलोग्राम /एकड़}
• जिंक सल्फेट (21%) 10 किलोग्राम /एकड़
देसी किस्में सिंचित क्षेत्र (हरियाणा के अन्य जिलों के लिए) में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 24 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 52 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 12 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 75 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 6 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 10 किलोग्राम /एकड़}
• जिंक सल्फेट (21%) 10 किलोग्राम /एकड़
नोट :सिंचित क्षेत्रों में नाइट्रोजन की आधी मात्रा,फास्फोरस, पोटाश व जिंक सल्फेट की पूरी मात्रा बिजार्इ के समय ड्रिल करें व शेष बची नाइट्रोजन को पहली सिंचाई के समय दें ।
देसी किस्में असिंचित क्षेत्र (अम्बाला जिले के लिए ) में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 12 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 26 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 6 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 40 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 6 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 10 किलोग्राम /एकड़}
• जिंक सल्फेट (21%) 10 किलोग्राम /एकड़
देसी किस्में असिंचित क्षेत्र (हरियाणा के अन्य जिलों के लिए) में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 12 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 26 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 6 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 40 किलोग्राम /एकड़}
• नोट : असिंचित क्षेत्रों में नाइट्रोजन,फास्फोरस, पोटाश व जिंक सल्फेट की पूरी मात्रा बिजार्इ के समय ड्रिल करें।
अन्य खाद सम्बन्धी उपयोगी सलाह
• उपरलिखित सिफारिश की गई खाद की मात्रा के अलावा अच्छी पैदावार लेने के लिए गेहूं की बिजाई के समय 40 किलोग्राम बीज के लिए चार टीके एजोटोबेक्टर व चार टीकेफास्फोरस का प्रयोग करें।