बौनी किस्मों में खाद प्रबंधन
सिंचित क्षेत्र (अम्बालाजिले के लिए ) में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 60 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया(46%)130 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 24 किलोग्राम /एकड़ {सिंगलसुपरफास्फेट(16%) 150 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 24 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेटऑफ पोटाश (60%) 40 किलोग्राम /एकड़}
• जिंक सल्फेट (21%) 10किलोग्राम /एकड़
बौनी किस्में सिंचित क्षेत्र (हरियाणाके अन्य जिलों के लिए)में खाद प्रबंधन
• नाइट्रोजन 60 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया(46%)130 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 24 किलोग्राम /एकड़ {सिंगलसुपरफास्फेट(16%) 150 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 12 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेटऑफ पोटाश (60%) 20 किलोग्राम /एकड़}
• जिंक सल्फेट (21%)10किलोग्राम /एकड़
नोट : सिंचित क्षेत्रों में नाइट्रोजन की आधीमात्रा, फास्फोरस, पोटाश व जिंक सल्फेट की पूरीमात्रा बिजार्इ के समय ड्रिल करें व शेष बची नाइट्रोजन को पहली सिंचाई के समय दें।
नोट : यदि जिंक सल्फेट बिजाई केसमय न दी हो तो0.5% जिंक सल्फेट +2.5% यूरिया या 0.25 % बुझा चूना का छिडकाव बिजाईके 45 दिन व60 दिन के बाद करें।