सीडलैस लेट
सीडलैस लेट का फल बहुत सुन्दर व अच्छे स्वाद वाला होता है।
बीज बहुत छोटे व फल मोटे गूदे वाले होते हैं।
इस किस्म को लोग बहुत पसंद करते हैं ,यद्यपि इस किस्म के फल बहुत कम लगते हैं।
यह जून के दूसरे पखवाड़े में पकती है।
इसके रस में 18.7 प्रतिशत कुल घुलनशीन तत्व (मिठास) तथा 0.53 प्रतिशत अम्ल होता है।
गूदे एवं गुठली का अनुपात 2.8: 1 है।