कलकतिया
कलकत्तिया अधिक फल देने वाली किस्म है |
इसके फल बहुत बढ़िया, बड़े आकर्षक होते हैं जो जून के अन्तिम सप्ताह में पकते हैं।
इसका गूदा मीठा तथा मुलायम एवं मध्यम रस वाला और अच्छी सुगंध वाला होता है।
इसके रस में 18 प्रतिशत कुल घुलनशील तत्व (मिठास) एवं लवण 0.48 प्रतिशत अम्ल है।
गूदे एवं गुठली का अनुपात 4.73: 1 है।