पीथियम तना-गलन

लक्षण 

इस रोग का कारण पिथियम एफेनिडरमेटन नामक फफूंद हैं।यह रोग पौधे की  नीचे की दो या तीन पोरियों पर लगता हैं।इससे तने की बाहरी शाल व केन्द्रीय भाग गल जाते हैं।पौधा गिर जाता हैं फिर भी 15 दिन तक जीवित रह सकता है और बीमारी वाले भाग पर  रूर्इ जैसे रेशे से बन जाते हैं।