अरगट (चेपा) के लक्षण

रोगग्रस्त बालों से हल्के गुलाबी रंग का चिपचिपा गाढ़ा रस टपकने लगता है जो कि बाद में गहरा-भूरा हो जाता है। कुछ दिनों बाद दानों के स्थान पर गहरे-भूरे रंग के पिंड बन जाते हैं। चिपचिपा पदार्थ पिंड दोनों ही पशुओं और मनुष्य के लिए हानिकारक(जहरीले)होते हैं।