मिले-जुले खरपतवारों का नियंत्रण

मिले-जुले खरपतवारों का किसी एक दवा का प्रयोग से प्रभावकारी नियन्त्रण

बिस्पाइरीबैक सोडियम (नोमिनी गोल्ड 10% एस.एल., तारक 10% एस.एल.

100 मि.ली.

200 लीटर पानी में मिलाकर पौधरोपण या सीधी बिजार्इ के 15-25 दिन बाद प्रति एकड़ छिड़काव करें। छिड़काव से एक दिन पहले खेत का पानी निकाल दें व छिड़काव के एक दिन बाद तक खेत में पानी न भरें।

पिनोक्सुलाम (ग्रेनाइट 24 % एस.सी.)  

37.5 मि.ली.

120 लीटर पानी में घोलकर रोपाई के 8 से 12 दिन बाद स्प्रे करें। स्प्रे करने से एक दिन पहले और एक दिन बाद खेत में पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए।