चौड़े पत्ते वाले खरपतवार का नियन्त्रण

चौड़े पत्ते वाले व झाड़ीनुमा खरपतवार का किसी एकदवा का प्रयोग से प्रभावकारी नियन्त्रण

 

क्रमांक

रसायन का नाम

मात्रा (कि.ग्रा. या लीटर प्रति एकड़)

प्रयोग विधि

1

मेटसल्फ्युरान+क्लोरीम्युरान
का 8 ग्राम तैयारशुदा मिश्रण+0.2 प्रतिशत सरफेक्टेन्ट

8 ग्राम मिश्रण + 0.2 प्रतिशत

पौध रोपण के 20-25 दिन बाद 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।

2

र्इथोक्सीसल्फ्युरान

50 ग्राम

पौध रोपण के 20-25 दिन बाद 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।

3

2,4-डी एस्टर (प्रोडक्ट)

400 मि.ली.

पौध रोपण के 20-25 दिन बाद 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।

4

पिनोक्सुलाम (ग्रेनाइट 24% एस.सी.)

37.5 मि.ली.

120 लीटर पानी में घोलकर रोपाई के 8 से 12 दिन बाद स्प्रे करे। स्प्रे करने के एक दिन पहले और एक दिन बाद खेत में पानी खड़ा नहीं रहना चाहिए।