आलूबुखारा
आलू बुखारा का वृक्ष सीधा लम्बा और तेज बढ़ने वाला और स्वयं फल देने वाला होता है।
यह परागण करने वाली अच्छी किस्म है।
फल लम्बा, छिलका पीला, धब्बे और लाल गूद्दा, खटास 0.93 प्रतिशत और कुल घुलनशील तत्व (मिठास) 18% है।
फल जून के पहले सप्ताह में पकता है।
फसल 40 किलोग्राम प्रति वृक्ष है।