लक्षण

इस रोग से प्रभावित पौधे बौने रह जाते हैं,पत्ते पीले पड़ जाते हैं और पतियों की निचली सतह पर सफेद पाऊडर सा जमा हो जाता है। इस रोग से प्रभावित फसल दूर से ही पीली दिखाई देती है।  पते सूखने शुरू हो जाते हैं तथा पौधा नष्ट हो जाता है। प्रभावित बालें घास जैसा रूप धारण कर लेती हैं।