रोकथाम

ü रोगग्रस्त पौधों को निकालना :पत्तों पर ज्यों ही डाऊनी मिल्ड्यू रोग के लक्षण दिखाई पड़ें, इन्हें उखाड़ कर नष्ट कर दें, उखाड़े हुए रोगग्रस्त पौधों का सम्पर्क स्वस्थ पौधों से न हो। यह काम बुवाई के20 दिन के अन्दर अवश्य ही करना चाहिए। मध्यम से अधिक पौधे निकाल देने की सूरत में वहां स्वस्थ पौधे रोप दें।
ü रोगग्रस्त पौधों को निकालने के बाद,फसल पर 0.2% जाइनेब या मैन्कोजेब के घोल (500 ग्राम दवा व 250 लीटर पानी प्रति एकड़)से छिड़काव करें।
ü फसल में पत्तों से बालें बाहर आने वाली अवस्था में बालों पर 400मि.ली. क्यूमान एल का 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।