हिसार भूमित

हिसार भूमित  हरी पत्तियों के उत्पादन के लिए उत्तम किस्म है जिसको गर्मी के मौसम में भी सफलतापूर्वक पत्ती उत्पादन के लिए उगाया जा सकता है। इसके बीजों का आकार छोटा तथा गोल जिनमें तैलीय मात्रा (0.66%) अधिक होती है।
इसकी दो कटाई लेने के पश्चात् 5.5-6.0 कविन्टल प्रति एकड़ बीज की उपज प्राप्त की जा सकती है।