धनिया हिसार 220

धनिया हिसार 220  किस्म के पौधों में शाखाएं अधिक, छत्रक बड़े व दाने मध्यम आकार के अण्डाकार होते हैं।
इसके दानों में 0.41 प्रतिशत वाष्पशील तेल की मात्रा पाई जाती है तथा यह किस्म सफेद चूर्णी रोग के प्रति कुछ हद तक रोधी है।
यह किस्म 8-9 कविन्टल प्रति एकड़ उपज देती है।