खरपतवार नियन्त्रण

अन्तः कृषि क्रियायें व खरपतवार नियन्त्रण
खरपतवार नाशक दवा पैंडीमेथालिन की 400 ग्राम मात्रा (स्टोम्प 30% की 1.3 लीटर) को 250 लीटर पानी में घोलकर बिजाई के 8 दिन के भीतर तथा खरपतवार जमाव से पूर्व खेत में छिड़काव करके लगायें।

साठ दिन बाद एक निराई-गुड़ाई करके खरपतवार निकाल दें।

खरपतवारनाशक दवा लगाने के  समय खेत में उचित नमी आवश्यक है।