बिजाई का समय, मात्रा व विधि
बिजाई का समय
सीधी बिजाई के लिए अक्तूबर का दूसरा व तीसरा सप्ताह उपयुक्त समय है। रोपाई विधि के लिए सितम्बर के महीने में पौध तैयार करनी चाहिए।
बीज की मात्रा
सीधी बिजाई के लिए 4-6 किलोग्राम और पौध रोपाई विधि के लिए 2-3 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ पर्याप्त है।
बिजाई की विधि
कतारों में 30-40 सैं.मी. व पौधों में 20 सैं.मी. की दूरी रखें।