इथ्रेल का प्रयोग

खीरा में इथ्रेल का प्रयोग -पौधों की 2 एवं 4 सच्ची पत्तियों की अवस्था में इथ्रेल के 100 पी.पी.एम. घोल (4 मि.ली. इथ्रेल 50 प्रतिशत को 20 लीटर पानी में मिलाकर थोड़ा सा चिपचिपा पदार्थ डालें) के दो छिड़काव करने से मादा फूलों की संख्या बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप फसल की पैदावार में 25-35 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाती है। प्रति एकड़ 20-25 लीटर घोल की आवश्यकता पड़ती है।