बिजाई का समय, विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय

गर्मी की फसल के लिए उपयुक्त समय फरवरी के दूसरे पखवाड़े से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक तथा बरसात की फसल के लिये जून-जुलाई का महीना उपयुक्त होता है।

बीज की मात्रा
एक किलोग्राम प्रति एकड़।

बिजाई की विधि
खीरा की बिजाई नालियों के किनारों पर करते हैं।
एक नाली से दूसरी नाली का फासला 1-1.5 मीटर रखते हैं और पौधे से पौधे का फासला 60 सैं.मी. रखते हैं। एक जगह पर दो बीज बीजें।