खाद एवं उर्वरक

एक एकड़ के लिए 6 टन गोबर की खाद, 20 किलोग्राम नाइट्रोजन,10 किलोग्राम फास्फोरस व 10 किलोग्राम पोटाश की शुद्ध मात्रा काफी होती है। बिजाई के समय आधी नाइट्रोजन, पूरी फास्फोरस व पूरी पोटाश खाद की मात्रा को मिलाकर बिजाई वाले स्थानों पर बराबर मात्रा में डालें।
आधी बची हुई नाइट्रोजन की मात्रा को दो बार बराबर मात्रा में एक महीने बाद व फूल आने पर नालियों में डालकर मिट्टी चढ़ायें।