बिजाई का समय,विधि व बीज की मात्रा

बिजाई का समय

गर्मी की फसल के लिए फरवरी-मार्च तथा
बरसात की फसल के लिये जून-जुलाई का समय उपयुक्त है।

बीज की मात्रा

एक एकड़ के लिये 1.5 से 2 किलोग्राम बीज काफी रहता है।
बिजाई से पहले बीज को रात भर पानी में भिगो लेना चाहिए। इससे बीज का अंकुरण अच्छा होगा।

बीज उपचार 

घीया में जड़ गांठ सूत्रकृमि की रोकथाम के लिए बिजाई से एक सप्ताह पहले नीम की खल 30 ग्राम प्रति स्पाट (स्थान) की दर से मिट्टी में मिलाएं व बीज को बायोटिका (जी. डी. 35-47) से उपचारित करें।

बिजाई की विधि

घीया के बीज को उठी हुई क्यारियों में नालियों के किनारे पर बोएं जिनकी चैड़ाई 2 मीटर तथा लम्बाई सुविधानुसार रखें।
2 या 3 बीज एक जगह पर 3-4 सैं.मी. की दूरी पर बोयें।
पौधों के बीच की दूरी 60 सैं.मी. रखें।