स्केल कीड़े का नियन्त्रण


ü  बिजार्इ के लिए या तो स्वस्थ बीज लें या फिर बीज को 0.1 प्रतिशत मैलाथियान (20 मि.ली.मैलाथियान 50 र्इ.सी.+ 10 लीटर पानी) के घोल में 20 मिनट तक भिगों लें।

ü  गन्ने के निचले भाग से 2 से 3 बार पत्तियां जब फसल पर कीड़े का आक्रमण शुरू हो जाए या फसल के 6 8 महीने की होने पर उतार दें

ü  पत्ती उतारने के बाद 0.1 प्रतिशत मैलाथियान का छिड़काव करें।

           

सावधानियां

ü  बिजार्इ के लिए स्वच्छ बीज का चुनाव करना चाहिये। स्केल कीट से ग्रसित फसल की पिड़ार्इ जल्दी करनी चाहिये।

ü  फसल की कटार्इ जमीन की सतह के साथ से करनी चाहिये

ü  कटार्इ के बाद सूखी पत्ती सूखे गन्नों को जला देना चाहिये।

ü  अधिक ग्रसित फसल की मोढ़ी नहीं रखनी चाहिये।