स्केल कीट (शल्क)
Ø इस कीट का आक्रमण गन्ने में पोरी बनने के साथ ही प्रारम्भ हो जाता है।
Ø इस कीट के शिशु पोरियों पर झुण्ड के रूप में चिपक जाते हैं व बाद में अपने शरीर पर मोम की तह जमा लेते हैं। बच्चे पोरियों से रस चूसकर नुकसान पहुंचाते हैं।
Ø यह कीड़ा विशेषत: गन्ने के निचले भाग व पोरियों का रस चूसकर को अधिक प्रभावित करता है जिसके फलस्वरूप इसके गुण व शर्करा प्राप्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
Ø इसका आक्रमण दिसम्बर से मार्च तक अधिक देखा जाता है।