बाजरा में बालों वाली सुंडियों का नियंत्रण एवं सावधानियां

       खरीफ फसलों की कटाई के बाद खेतों में गहरी जुताई करें जिससे बालों वाली सूण्डियों के प्यूपे बाहर जाते हैं और पक्षियों द्वारा अन्य कारणों से नष्ट हो जाते हैं।

       लाल बालों वाली सूण्डियों के प्रौढ़ (पतंगे)रोशनी की तरफ आकर्षित होते हैं। पहली बारिश के उपरान्त एक मास तक लाइट-ट्रैप का उपयोग करें।

       खेतों के आसपास खरपतवारों को रहने दें क्योंकि ये कीड़े उन पर अण्डे देते हैं तथा कीटों के अण्ड-समूह को नष्ट करें।

       पत्तों को छोटी सूण्डियों सहित तोड़ लें तथा ऐसे पत्तों को जमीन में गहरा दबा दें या मिट्टी के तेल के घोल में डालकर इन्हें मार दें।

       बड़ी सूण्डियों को कुचलकर नष्ट कर दें अन्यथा मिट्टी के तेल के घोल में डालकर नष्ट करें।