बाजरा की फसल में बालों वाली सूण्डियां के लक्षण

  • बालों वाली सूण्डियां छोटी अवस्था में होती हैं तो ये इकट्ठी रहकर पत्तों की निचली सतह पर नुकसान करती हैं तथा पत्तों को छलनी कर देती हैं। इनकी दो प्रजातियां हैं- बिहार  हेयरी केटरपिलर (बालों वाली सूण्डी) व रैड हेयरी केटरपिलर ( लाल बालों वाली सूण्डी)

  • रैड हेयरी केटरपिलर( लाल बालों वाली सूण्डी) जुलाई के दूसरे पखवाड़े से अगस्त के अंत तक सक्रिय रहकर नुकसान करती है। 

  • बिहार  हेयरी केटरपिलर (बालों वाली सूण्डी) अगस्त से अक्तूबर तक फसल में भारी नुकसान करती है।