परजीवी से रोकथाम
 
            
ü  तरार्इ बेधक की रोकथाम के लिए मध्य जुलार्इ से अक्तूबर तक इस कीट  के अण्डों के परजीवी ट्रार्इकोग्रामा काइलोनिस को दस दिन के अन्तर पर प्रति एकड़ बीस हजार परजीवीकृत अण्डों की दर से छोड़ें। 
ü  एक ‘‘ट्रार्इको-कार्ड‘‘ पर एक एकड़ के परजीवी चिपकाए जाते हैं। कार्ड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर प्रति एकड़ 35-40 स्थानों पर गन्नों के नीचे के पत्तों के उल्टी तरफ लगाएं। 
ü  इस समय फसल में कीटनाशकों का प्रयोग न करें। गन्ने को बांध कर गिरने से बचायें। 
ü  गिरे हुए गन्ने में यह कीट तथा दीमक व चूहे बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। 
ü  यह परजीवी सोनीपत, शाहबाद, जींद व महम चीनी मिलों में स्थित बायोलोजिकल कन्ट्रोल लैबोरेट्रीज में पाले जाते हैं।