चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का नियन्त्रण
चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का नियन्त्रण :
क) चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का 250 ग्राम प्रति एकड़ 2,4-डी सोडियम साल्ट (80%) या300 मिलीलीटर प्रति एकड़ 2,4-डी एस्टर (34.6%) द्वारा सन्तोषजनक ढंगसे नियन्त्रण करें। जंगली मटर, रस्सा/कंडाई औरहिरणखुरी के नियन्त्रण केलिए 500 ग्राम प्रति एकड़ 2,4-डी सोडियम साल्ट (80%) या600 मिलीलीटर प्रति एकड़ एस्टर (34.6%) का प्रयोग करें। उपर्युक्त रसायनों को250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें। अच्छे परिणामों केलिए इनके छिड़कने कासमय व दरअत्यन्त महत्वपूर्ण है।गेहूँ की बौनी किस्मों में बिजाई केबाद 30-35 दिनों केअन्दर-अन्दर छिड़काव करें। यदिचना, सरसों याअन्य कोर्इ चौड़ी पत्ती वाली फसल उगा रखीहै तो 2,4-डीका प्रयोग बिल्कुल नकरें। गेहूँ कीडब्ल्यू एच 283 किस्म 2,4-डीके प्रति बहुत संवेदनशील हैं। अत: इन परइसका छिड़काव नकरें, नहीं तोविकलांगता आ जायेगी। अन्य किस्मों पर 2,4-डीका बुरा प्रभाव नहीं है।
(ख) गेहूँ में मैटसलफ्यूरोन से चौड़ी-पत्ती वाले खरपतवारों का
नियन्त्रण: गेहूँ मेंसभी चौड़ी-पत्ती वाले खरपतवारों, जिनमें ”जंगली पालक“ भी शामिल है, के नियन्त्रण केलिए गेहूँ कीबिजार्इ के 30-35 दिन बादमैटसलफ्यूरोन (एलग्रीप घु. पा. या घु. दाने) 8.0 ग्राम (प्रोडेक्ट+सहायक पदार्थ) प्रति एकड़ के हिसाब से200-250लीटर पानी मेंघोलकर, जब हवाबन्द हो, फ्लैट फैननोज़ल का इस्तेमाल करके स्प्रे करें।
(ग) गेहूँ मेंमालवा, जंगली पालक, हिरणखुरी वअन्य चौड़ी पत्ती वाले खरवतवारों के नियन्त्रण हेतु कारफेन्ट्राजोन-इथार्इल (एफीनिटी) 40 प्रतिशत डी. एफ. का 20 ग्राम प्रति एकड़ की दर सेबिजार्इ के 30-35 दिन बाद200-250लीटर पानी मेंघोलकर छिड़काव करें।
(घ) खड़जाल/बेसुरी (प्लूचिया लानसियोलोटा) के नियन्त्रण हेतु ग्लार्इफोसेट (राऊंड अप/ग्लार्इसेल) के 2.0 प्रतिशत घोल(20 मि.ली./लीटर पानी में) का रबीफसलों की कटार्इ केउपरान्त जब इसखरपतवार की भरपूर बढ़वार हो, तब स्प्रे करें। राऊंड अपया ग्लार्इसेल 1.0 प्रतिशत को0.1 प्रतिशत चिपचिपे पदार्थ (पृष्ठ सक्रिय क्रमक/सरफैक्टैन्ट) के साथमिलाकर स्प्रे करने पर भी इसखरपतवार का सन्तोषजनक नियन्त्रण पाया गया है।
(ड़) गेहूँ कीफसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण केलिए बिजार्इ के30-35 दिन बादऐली एक्सप्रैस 50 डी एफ(मैटसल्फ्यूरान 10%+कारफैनट्राजोन 40% मिश्रण) की 20 ग्राम मात्रा प्रति एकड़+0.2 प्रतिशत सहायक पदार्थ केहिसाब से 120 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। ऐलीएक्सप्रैस की यहीमात्रा (20 ग्राम प्रति एकड़) को गेहूँ वजौ की फसलमें 0.2 प्रतिशत सहायक पदार्थ वपीनोक्साडेन की 400 ग्राम मात्रा मेंमिलाकर भी छिड़काव करसकते हैं।