बारानी क्षेत्रों में बाजरा में खाद की मात्रा

खाद मिट्टी परीक्षण के आधार पर दें |
बारानी क्षेत्रों में बाजरा की फसल में आवश्यक पोषक तत्व प्रति एकड़
16 किलोग्राम नाइट्रोजन {35 किलोग्राम यूरिया (46%)} प्रति एकड़,
8 किलोग्राम फास्फोरस {50 किलोग्राम सिंगल सुपरफास्फेट(16%)},
• रेतीली जमीन में मिटटी परिक्षण मेंउपलब्ध फास्फोरस की मात्रा 4किलोग्राम प्रति एकड़ से कमहो तो उपर बताई फास्फोरस की मात्रा पूरी दें | यदि4 से 8किलोग्राम प्रति एकड़फास्फोरस की मात्र भूमि में हो तो आधी मात्र ही दें| यदिभूमि में फास्फोरस 8किलोग्राम या इससे अधिकप्रति एकड़ हो तो फास्फोरस देने की आवश्यकता नहीं
- नाइट्रोजन की आधी मात्रा बिजाई के समय ड्रिल करें और शेष नाइट्रोजन दो बार में दे -एक छंटाई के समय और दुसरे सिट्टे बनते समय ।
• खारे पानी वाले क्षेत्र में प्रति हैक्टेयर 0.25से 0.50 क्विंटल जिप्सम भी पैदावार बढ़ाने में सहायक है