सिंचित क्षेत्रों में बाजरा की फसल में खाद की मात्रा

खाद मिट्टी परीक्षण के आधार पर दें |

 

सिंचित क्षेत्रों में बाजरा की फसल में आवश्यक पोषक तत्व  प्रति एकड़

62.5 किलोग्राम नाइट्रोजन  {135 किलोग्राम यूरिया (46%)} प्रति एकड़,

25 किलोग्राम  फास्फोरस {150 किलोग्राम सिंगल सुपरफास्फेट(16%)},

12 किलो ग्राम पोटाश {20 किलोग्राम  म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%)}*

10 किलोग्राम जिंक सल्फेट (21%) **   

  • नाइट्रोजन की आधी मात्रा बिजाई के समय ड्रिल करें और शेष नाइट्रोजन दो बार में दे -एक छंटाई के समय एवं दूसरी सिट्टे बनते समय |
  • अगर फास्फोरस की कमी पाई जाए तो 25 किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ सिंचित दशा में बोते समय देनी चाहिए |

  सिंचित क्षेत्रों में  निम्न व मध्यमपोटाश स्तर वाली जमीन में 12 किलो ग्राम पोटाश (20 किलोग्राम  म्यूरेट ऑफ पोटाश 60%) प्रति एकड़ की दर से बिजाई के समय डालें

  **   बाजरा- गेहूं फसल फसल चक्र में यदि गेहूं की फसल के लिए जिंक सल्फेट नहीं डाला गया तो सिंचित बाजरे में 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रतिएकड़ की दर से बिजाई के समय डाल दें

नोट : खारे पानी वाले क्षेत्रों में 0.25 से 0.50 क्विंटल जिप्समभी पैदावार बढाने में सहायक है