एच बी एच 142

एच बी एच-142 एक संकर किस्म है।
पीलिया रोग रोधी क्षमता होने के कारण यह वर्षा ऋतु में उगाए जाने के लिए उपयुक्त है।
इस संकर किस्म को गर्मी के मौसम में भी उगाया जा सकता है।
इसके पौधे दो गांठों के बीच की कम दूरी व मध्यम लंबाई के होते हैं। इसकी पत्तियां हस्ताकार कटी हुई व हरे रंग की होती हैं।
इसके फल 8-10 सैंटीमीटर लंबे, मध्यम मोटाई व पाँच कोर युक्त आकर्षित होते हैं तथा तीसरी या चैथी गांठ से लगने शुरू होते हैं।
यह किस्म 47-48 दिन में फल देना आरम्भ कर देती है तथा इसकी औसतन पैदावार 53 कविन्टल प्रति एकड़ है।