हिसार उन्नत

हिसार उन्नत किस्म में पीलिया रोगरोधी क्षमता है तथा गर्मी के मौसम के लिए अधिक उपयुक्त है।
इसके पौधे दो गांठों के बीच की कम दूरी व 2-3 शाखाओं वाले होते हैं।
फल हरे, आकर्षित, पांच कोरों वाले, पूर्ण विकसित अवस्था में 15 सैं.मी. लम्बे तथा तीसरी या चैथी गांठ से लगने शुरू होते हैं।
यह किस्म 47 दिन में फल देना शुरू कर देती है। इसकी औसत  पैदावार 30-40 कविन्टल प्रति एकड़ है।