बन्द गोभी की सूण्डी

बन्द गोभी की सूण्डी 

 
इस कीट की पूर्ण विकसित सूण्डी 3-4 सैं.मी. लम्बी, मखमली गहरे हरे रंग की तथा शरीर पर धब्बे, पीली धारियां और सफेद बाल होते हैं।
छोटी सूण्डियाँ झुंड में पत्तों को खाती हैं तथा फूल में भी चली जाती हैं।
बड़ी सूण्डियां फैल जाती हैं और पत्तों को छलनी कर देती हैं।
इसका प्रकोप सितम्बर से अप्रैल तक होता है।

रोकथाम एवं सावधानियां 

400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव करें। दस दिन के अन्तर पर अगला छिड़काव करें।

नोट:इंजन वाले स्प्रे पम्प से छिड़काव करते समय दवाई की मात्रा वही रखें लेकिन पानी की मात्रा नैप सैक से 1/10 भाग रखें।