डायमंड-बैक मोथ

डायमंड-बैक मोथ

यह हरे रंग का छोटा कीट है जो जरा-सा छूने पर एकदम से उछल पड़ता है।
इसकी छोटी सूण्डियां पत्तियों को खुरच-खुरच कर खाती हैं तथा सिर्फ सफेद झिल्ली छोड़ देती हैं।
बड़ी सूण्डियां गोल सुराख बनाती हैं। इसका प्रकोप अगस्त से शुरू हो जाता है।

रोकथाम एवं सावधानियां 

400 ग्राम बेसीलस थूयरिनजिएंसिस (बायोआस्प) घु.पा., 300 मि.ली. डायजिनान (बासुडीन) 20 ई.सी. या 60 मि.ली. डायक्लोरवास (नुवान) 76 ई.सी. या 400 मि.ली. मैलाथियान 50 ई.सी. को 200-250 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ में छिड़काव करें।
अगला छिड़काव 7-10 दिन के अन्तर पर करें।